
भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में एक किराणा व्यापारी के साथ गत दिनों हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की मंगलपुरा निवासी गोपाल लाल माली बालाजी मंदिर के पास बिलिया स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी बाइक पर आए तीन बदमाशो ने बाइक आगे लगाकर व्यापारी को नीचे गिरा दिया और पांच लाख रु से भरा बैग छीनकर फरार हो गए । उक्त वारदात में शामिल बदमाशो को पकड़ने के लिए ए एस पी विमल सिंह और सदर थाना वृताधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई के सुपरविजन में थाना अधिकारी जय सुलतान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम ने तलाश शुरू की ओर एक आरोपित 25 वर्षीय राहुल जीनगर निवासी खटिको का मोहल्ला बागोर थाना भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया ।