Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

भील समाज ने आरक्षण निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, समाज नही करेगा भारत बंद का समर्थन

Image may be NSFW.
Clik here to view.
News, हिंदी न्यूज़, Rajasthan News, भीलवाड़ा, राजस्थान समाचार smarthalchal.com

रायपुर 20 अगस्त । राजस्थान भील समाज विकास समिति भीलवाड़ा द्वारा विगत कई वर्षों से सरकार को ज्ञापन, धरनों और अधिवेशनों के माध्यम से निवेदन करती आई है कि एसटी के 12% आरक्षण में दो वर्ग बना दिया जाए। आरक्षण का बंटवारा कर दिया जाए। इसमें पहले वर्ग में मीना जो कि करौली, सवाई माधोपुर, दौसा,जयपुर आदि जिलों में रहते है। उन्हें रखा जाय।दूसरे ग्रुप में बाकी जातियों को रखा जाए। जिन लोगों ने आरक्षण आरक्षण का खूब फायदा लिया है, उन्हें ग्रुप ए में रखा जाए और जिनको आरक्षण का फायदा नहीं मिला है, उन्हें ग्रुप बी में रखा जाए। लेकिन वोट बैंक के दबाव में सरकार कुछ नहीं कर पाई। आज सुप्रीम कोर्ट की 7 जजो की बेंच ने एससी एसटी के आरक्षण के कोटे में से कोटा अलग करने का जो निर्णय दिया है, वह हमारे लिए एक वरदान है। यह ऐतिहासिक फैसला है । दबे कुचले लोग जिनको आरक्षण का बिल्कुल फायदा नहीं मिला है, अब सरकार उनके पक्ष में एक अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है । राजस्थान का भील समाज सुप्रीम कोर्ट आरक्षण में कोटा में से कोटा निर्धारित करने के फैसले के सम्मान करते हुए जोरदार समर्थन करता है। साथ ही जिन लोगों ने आरक्षण की मलाई खाई हैं । उन्हें यह फैसला उचित नहीं लग रहा है। जिसके कारण 21 अगस्त को वह संपूर्ण भारत बंद करा रहे हैं। राजस्थान का भील समाज सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए 21 अगस्त 2024 को भारत बंद का समर्थन नहीं करता है। उक्त जानकारी तहसील अध्यक्ष लेहरू लाल भील ने दी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles