
बिजोलिया । बेरीसाल गाँव में नेशनल हाईवे 27 पर सड़क किनारे एक युवक का 10 दिन पुराना सड़ा गला कंकाल मिला । हाईवे किनारे कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच युवक के परिजनों को बुला शिनाख्त की है ।कॉन्स्टेबल सुरेश मीणा ने बताया कि नेशनल हाईवे 27 पर बेरीसाल गाँव में सलावटीया स्थित रोड के किनारे मिट्टी के रलाव पर मंगलवार 24 वर्षीय चित्तौड़गढ़ के भीछोर निवासी युवक राहुल पिता रामेश्वरलाल गँवारीया की 10 दिन पुरानी लाश मिली । जो कंकाल हो गई । युवक पिछली 8 अगस्त से घर से लापता बताया गया है । मृतक के परिजनों ने इसको लेकर पारसोली थाने में गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी ।जानकारी में सामने आया है कि युवक नशे का आदी था , जो अपने 2 दोस्तों के साथ बीते दिनों बिजोलिया की तरफ़ आया था , इस दौरान बेरीसाल में नशा करते समय युवक अचेत हो गया । दोस्तों ने उसे उठाने का भी प्रयास किया लेकिन वो नहीं उठा । जिसके बाद दोस्त मौके से फ़रार हो गए । गाँव पहुँचने के बाद भी उन्होंने डर के मारे किसी को कोई सूचना नहीं दी । परिजनों द्वारा भी उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इस पर पारसोली थाने में रविवार को लापता का मामला दर्ज कराया। मंगलवार को युवक का कंकाल सड़क किनारे मिला । कंकाल मिलने पर लापता की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले परिजनों को सूचना दी गई । जिन्होंने उसकी शिनाख्त की । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।