
बानसूर। स्मार्ट हलचल/आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देशभर में घर- घर तिरंगा, हर- घर तिरंगा यात्रा अभियान के अन्तर्गत तिरंगा रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार को बानसूर उपखंड प्रशासन की ओर से एसडीएम कार्यालय से बाइक तिरंगा रैली निकाली गईं। जिसको एसडीएम रविकांत ने हरी झंडी दिखाकर एसडीएम कार्यालय से रवाना किया। एसडीएम रविकांत सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बाइक तिरंगा रैली एसडीएम कार्यालय से शुरू होकर कस्बे के सुभाष चौक, कोटपुतली रोड़, मुख्य बाजार, हरसौरा रोड़ और कोटपुतली बाईपास से होते हुए हरसौरा रोड़ अम्बेडकर सर्किल तक निकाली गई। इस दौरान सभी अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि बाइक तिरंगा रैली में शामिल हुए। इस दौरान सभी को आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। बाइक रैली के दौरान हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम, भारत माता की जय के जयकारों की गूंज रहीं। इस मौके पर एसडीएम रविकांत सिंह, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी महेन्द्र सैनी, डीएसपी सत्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, थाना प्रभारी अरुण सिंह, शशीकांत बोहरा सहित सभी पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टीम तिरंगा रैली में शामिल रहीं।