Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

कथा के चौथे दिन मनाया नंदोत्सव

$
0
0

भीलवाड़ा । श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान उत्सव में वृंदावनधाम से पधारे कथाव्यास हिमांशु भाई महाराज के द्वारा कथा के चौथे दिन शुक्रवार को वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया। इस कार्यक्रम के यजमान प्रेमलता शर्मा,नरेंद्र निशा,सुरेंद्र मंजू,चौथमल कनिका,वैभव पल्लवी एवम बोरायडा परिवार देवली वाले भीलवाड़ा परिवार है।

कथा का पूजन मंत्रोच्चारण से करवाया गया। श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। कृष्ण जन्म की खुशी में शुक्रवार को कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया तथा भक्तों ने नाच कूदकर नंदोत्सव मनाया। इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक महावीर शर्मा, कमलेश जोशी,योगेंद्र शर्मा,राघव दाधीच एवम अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles