Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

नारायणपुर सीएचसी में लेबोरेटरी के भवन निर्माण के लिए 76.96 लाख रुपए की वित्तीय सकृति जारी

$
0
0
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  03 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 03 August 

बानसूर । स्मार्ट हलचल/स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत की अनुशंसा पर नारायणपुर सीएचसी में लेबोरेटरी (जांच केन्द्र) के भवन निर्माण के लिए 76.96 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर ग्रामीणों और अस्पताल की टीम ने सीएम भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र खींवसर का आभार जताया है।नारायणपुर सीएचसी प्रभारी डा. सुरेश मीणा ने बताया कि अस्पताल में लेबोरेटरी भवन की लंबे समय से मांग थी। वर्तमान में अस्पताल में लेबोरेटरी के लिए पर्याप्त जगह और लेबोरेटरी रूम जर्जर हालात में होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। आने वाले समय में लेबोरेटरी निर्माण होने के बाद नारायणपुर क्षेत्र के लोगों को सीएचसी स्तर की जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एक छत के नीचे ही लोगों को सुविधाएं मिलेगी।उन्होंने बताया कि नारायणपुर सीएचसी पुराने भवन में संचालित है जिसकी हालात जर्जर हो चुकी है। इससे पहले सीएसआर मद से एक करोड़ रुपए और 35 लाख रुपए एनएचएम मद से सीएचसी भवन के लिए स्वीकृत हुए थे। जिसका निर्माण कार्य चालू है। तों वहीं विधायक देवीसिंह शेखावत ने 3 करोड़ रुपए भवन निर्माण की घोषणा की गई थी। जल्द ही अस्पताल निर्माण के लिए स्वीकृति जारी होने के बाद अस्पताल का नया भवन तैयार होगा। जिससे आने वाले समय में नारायणपुर क्षेत्र के लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल भवन निर्माण और लेबोरेटरी भवन निर्माण के लिए सभी क्षेत्र वासियों में खुशी हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles