Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

गंगापुर में विश्व आदिवासी दिवस पर निकली 7 किलोमीटर लम्बी वाहन रैली

$
0
0

10 – 10 लाख रुपए राणा पूंजा भवन के विकास के लिए देने की जिला प्रमुख व सहाड़ा प्रधान ने की घोषणा

गंगापुर – शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस को बड़े धूमधाम से भील राणा पुन्जा भवन उल्लाई चौराया पर मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक गोवर्धन लाल भील ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरजीदेवी भील, जिला प्रमुख भीलवाड़ा एवं अध्यक्षता मांगी कुमारी भील, प्रधान पंचायत समिति सहाड़ा ने कार्यक्रम महापुरूषों को माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। भील राणा पुन्जा भवन उल्लाई चौराया पर विकास हेतु 10 लाख रूपये जिला प्रमुख भीलवाड़ा एवं 10 लाख रूपये प्रधान पंचायत समिति सहाड़ा घोषणा कर जल्द से जल्द विकास करवाने का आश्वासन दिया।
तत्पश्चात रैली का आयोजन उल्लाई चौराया से इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों आदिवासी भील समाज की महिला पुरुष, युवक-युवती और बच्चे अपनी वेशभूषा में दिखे। करीब 7 किलोमीटर तक रैली में डीजे, मांदल, गोफन, फालिया और तीर-कमान लेकर नृत्य करते हुए रैली निकाली गई। रैली कोर्ट चौराया पहुंची डॉ0भीमराव अम्बेडकर की मूर्ती पर माल्याअर्पण किया गया। फिर गंगापुर बस स्टेण्ड होते हुए मुख्य बाजार से नीलकण्ड महादेव मंदिर पर रैली का समापन किया गया। इस दौरान नारूलाल भील, गेहरूलाल भील, रतनलाल भील, श्यामलाल भील, अम्बालाल भील, रामचन्द्र सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles