Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

उनियारा न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा की दिलाई शपथ

$
0
0

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/उनियारा। स्मार्ट हलचल/उनियारा उपखण्ड मुख्यालय स्थित एसीजेएम न्यायालय परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति उनियारा द्वारा मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती डॉ. सुरभि सिंह एवं सिविल न्यायाधीश श्रीमती सुमित्रा कुमारी सहित सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) जीतमल मीना ने उनियारा में सवाई माधोपुर रोड़ स्थित न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया। जहां न्यायिक अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूक कैसे रहें, पर्यावरण का महत्व, पर्यावरण को बचाने हेतु उपाय, मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव आदि बिंदुओं पर जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित जन समूह को न्यायिक अधिकारियों ने एक व्यक्ति-एक पौधा गोद की शपथ दिलवाई व नई वन नीति 2023 के बारे में भी विस्तार से जनसमूह को समझाया गया। जन समूह को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की गई तथा पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर उनियारा न्यायालय के तालुका विधिक सेवा समिति सचिव बनवारी लाल यादव, अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमल कासलीवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचन्द जैन, बाबूलाल कासलीवाल, मोहम्मद लईक खान, इकबाल अहमद, नमोनारायण गौतम, सचिदानंद शर्मा, वकील अहमद, मुजम्मिल अहमद सारण, महेन्द्र प्रताप सिंह, बेनी प्रसाद मीणा, श्योजीलाल जाट, मस्तराम मीणा, गोविंद शर्मा, रामस्वरूप मीणा, हरिराज सिंह, प्यारेलाल मीना, देवेन्द्र सिंह हाडा, मोहरसिंह फागना, गिर्राज मीणा सहित कई अधिवक्ता सहित कोर्ट का समस्त स्टॉफगण आदि उपस्थित थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles