
कोटा । स्मार्ट हलचल/जिले की ग्राम पंचायत टाकरवाड़ा के महात्मा गांधी स्कूल परिसर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाये जा रहे मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान एक पेड़ देश के नाम और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत हरियाली तीज पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य विजयपाल के नेतृत्व में किया गया। जहां छात्र-छात्राओं , अध्यापकों के साथ एसएमसी सदस्यों , वरिष्ठ नागरिक जनों द्वारा सैकड़ों की संख्या में पेड़ लगाते हुए प्रतिदिन संरक्षण करने का संकल्प लिया गया और आमजन को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने को लेकर अपील की गई । इस अवसर पर एसएमसी सदस्य अशोक मालव , हेमराज सरदिया , हंसराज रावत ,मोहन लाल , गुंजन गल्होत्रा ,वरिष्ठअध्यापक दिलीप प्रजापत , धर्मराज प्रजापति , प्रियंका गोचर , अध्यापक लेवल 1 लेवल 2 सोनू देवी मेहरा , देवी शंकर मीणा , तरुण कुमारी कुमावत ,ललिता मीणा ,राजेश मीणा ,निर्मला मेघवाल ,रविंद्र नायक, बलराम मालव , लोकेश मालव ,कालू लाल मालव , खुशेंद्र शर्मा , गजेंद्र त्यागी , मनीष बोहरा ,रामनिवास सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।