Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पीलूपुरा में नहरा क्षेत्र के ग्रामीणों की बैठक आयोजित, गंभीर नदी को पुनर्जीवित करवाने की बनाई कार्य योजना

$
0
0

सूरौठ। स्मार्ट हलचल/गांव पीलूपुरा में शनिवार को दोपहर नेहरा क्षेत्र के ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गंभीर नदी को पुनर्जीवित करवाने की कार्य योजना तैयार की गई। इस संबंध में 51 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन भी किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह गुर्जर अड्डा ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि गंभीर नदी को पुनर्जीवित करवाने के लिए नदी किनारे बसे सभी गांवों में जनसंपर्क किया जाएगा तथा इसके पश्चात विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी। महापंचायत में आंदोलन की रूपरेखा तैयार होगी। बैठक में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के सक्रिय सदस्य भूरा भगत, मानसिंह गुर्जर, सुमरण पीलवाड, साहब सिंह अड्डा, उत्तम सिंह, दौलत सिंह, पिल्लन पटेल, सियाराम कैप्टेन, रिंकू कारवाडी, लेखराज मीणा, मनोज ज्ञानी, अमरसिंह, अर्जुन, रोशन गाजीपुर, राधे शेरगढ, निहाल सिंह सुबेदार, विष्णु कुमार, विष्णु कसाना नंगला, रमेश शर्मा, श्यामा जाटव, गंगाराम, मोहरपाल,अशोक, हरसुख, विनोद, अवतार ज्ञानी, नारायण सिंह, सीताराम जाटव, बाबूलाल शर्मा, जगन, राजाराम, प्रकाश कुमार आदि ने अपने सुझाव व्यक्त किये। बैठक में विभिन्न समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की गई।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles