
बेरा । भेरुलाल गुर्जर
गांगलास ग्राम पंचायत के उदलपुर गांव के किसान लादू लाल कुमावत ने बताया कि गुरुवार रात्रि को खेत पर कुएं पर लगी सौर ऊर्जा प्लेटो से चोरों ने 300 फीट कुए की केबल 300 फीट सौर ऊर्जा की केबल बोरिंग की केबल एवं सौर ऊर्जा की वायरिंग काट कर ले गए जब शुक्रवार सुबह खेत पर गया तो चोरी का पता चला तो शंभूगढ़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट देकर कार्रवाई करने की मांग की । किसान ने बताया कि हमारे गांव के आसपास चोरों का इतना आतंक फैल रहा है कि दो-चार जगह रोजाना खेतो से केबल मोटर एवं कहीं तरह की चोरियां कर रहे हैं किसानों का खेती करना मुश्किल हो रहा है प्रशासन से मांग है कि जल्दी से जल्दी इन पर कार्रवाई करे जिससे किसानों को राहत मिले । बड़ी मुश्किल से किसान एक ₹1 इकट्ठा कर खेतों में सिंचाई के लिए संसाधन जुटाते हैं और चोर एक ही रात में सारा खेल बिगाड़ देते हैं इस कारण दुखी हैं किसान ।