Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

योगेन्द्र सिंह कुशवाह हुए सेवानिवृत्त, पैतृक गांव बसेठ में किया धूमधाम से स्वागत

$
0
0

दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के गांव बसेठ निवासी योगेन्द्र सिंह कुशवाह उप निदेशक भरतपुर के पद से गौरवमय व निष्ठापूर्वक प्रशासनिक सेवानिवृत्त होकर गुरुवार को अपने पैतृक गांव बसेठ पहुंचने पर गाजे बाजे के साथ ग्रामीणों द्वारा माला साफा पहनाकर व तलवार भेंट कर विभिन्न जगहों पर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।

उप निदेशक योगेन्द्र कुशवाह ने संबोधित करते हुए युवाओं को हमेशा लग्न व मेहनत के साथ आगे बढ़ने पर उज्जवल भविष्य के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने की सीख दी।

इस दौरान सुजान सिंह, राम राज्य मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नरुका, आरएएस अमिताभ बैरवा, जितेंद्र सिंह नरुका, अजीत सैनी, बच्चूसिंह नरुका, विजेन्द्र मीणा, प्रहलाद जाटव, रामखिलाडी भिलवारा, गजेन्द्र सिंह, अजीत राठौड, घनश्याम योगी, लाखन सिंह, गिर्राज सैनी, रामसिंह सैनी, नवीन नरुका, संतोष कैरव आदि मौजूद रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles