Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने चाकू की नोक पर राह चलती महिलाओ को किया लूटने का प्रयास, विफल होने पर मौके से हुए फरार

$
0
0

अजीज भाटी

रोपा। पारोली थाना क्षेत्र के रोपा मे मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने दो महिला को चाकू की नोक पर लूटने का प्रयास किया जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया । जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को दो महिलाएं अपने घर से घूमने के लिए निकली थी जो रोपा से पारोली के रास्ते पर घूम कर वापस शाम को अपने घर लौट रही थी । शाम 6:50 बजे के लगभग  अखेपुरा चौराहे के निकट दारू के ठेके के पास पारोली कि ओर से आये बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने महिला की गर्दन पर चाकू लगाकर लूटने का प्रयास किया और कहा कि तुम्हारे पास जो भी समान है,वह हमें दे दो वहीं महिला ने भी हार नहीं मानी और दोनों महिलाओं ने नकाबपोश से करीब दो-तीन मिनट तक छीना जपटी कि वही सामान हाथ नहीं लगने से असफल बाइक सवार बदमाश पारोली कि तरफ भाग छूटे वहीं महिलाओं ने फोन पर परिजनों को आपबीती बताई मौके पर परिजन पहुंचकर आसपास नकाबपोश को ढूंढने का प्रयास किया पर जब तक नकाबपोश भाग छूटे। खबर लिखे जाने तक परिजनो ने उक्त मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles