Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

विदाई:जिला कलक्टर मेहता ने सेवानिवृत्त कार्मिक को साफा फूलमाला पहना, प्रशांसा पत्र देकर नवाजा, भावभीनी विदाई से कार्मिक हुआ भावुक

$
0
0

(महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा के जिला कलक्टर नमित मेहता वैसे तो अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए जाने व पहचाने जाते हैं लेकिन आज अपने कैम्पस में तैनात कर्मचारी हमेर सिंह खरवड़ को जिस भाव व आत्मियता के साथ उनको विदा किया इसकी चर्चा हर कर्मचारी के जुबा पर है।
जिला कलेक्ट्रेट में वाहन चालक हमेंर सिंह आज 31 जुलाई 2024 को अपनी 39 साल की राजकीय सेवा उपरांत आज सेवानिवृत हो गए।
आप को बतादे की सिंह जनसंपर्क विभाग, जिला कलक्टर कार्यालय, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर सहित अन्य राजकीय विभागों में भी अपनी सेवाएं दी। सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस दौरान एडीएम प्रशासन रतन कुमार एवं एडीएम सिटी वंदना खोरवाल द्वारा सेवानिवृत कर्मचारी को फूल माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार देते हुए विदाई की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने सेवानिवृत कर्मचारियों का जीवन सुखमय एवं खुशी पूर्वक अपने-अपने परिवार के साथ व्यतीत करने की कामना की गई।
उन्होंने कर्मचारी के कार्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी से लग्नतापूर्वक निर्वहन किए जाने पर उनकी प्रशंसा की एवं कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारी को उनके द्वारा लगनतापूर्वक निर्वहन किए गए कार्यों को सीखने की बात कही।
एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल सहित सहकर्मियों ने भी उनके कार्यों की एवं उनके द्वारा निर्वहन किए गए दायित्व की प्रशंसा करते हुए उनकी विदाई की गई। एडीएम प्रशासन रतन कुमार सहित जिला कार्यालय के कार्मिकों ने मंदसोरी ढोल की धुन पर कर्मचारी को एडीएम के वाहन से घर तक पहुंचाकर विदाई दी। इस दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी विदाई समारोह में मौजूद रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles