
विधायक की अभिशंषा पर नाटौज व खुंडियाना में भी 33 केवी जीएसएस की हुई घोषणा।
जावली जीएसएस का एक लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/कठूमर विधानसभा क्षेत्र में विधुत तंत्र को सुदृढ व मजबूत करने के लिए सुधार जारी है। और दूसरे जिलों से विधुत सप्लाई ले रहे कठूमर विधानसभा क्षेत्र आगामी कुछ समय में स्वयं ही दूसरी विधानसभाओ को विधुत सप्लाई करने में सक्षम हो जाएगा।
हाल में विधायक रमेश खींची की अभिशंषा पर बजट घोषणा में ग्राम जावली में अनुमानित दौ सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 220 केवी विद्युत स्टेशन के लिए 17 बीघा जमीन जीएसएस निर्माण के लिए चिन्हित कर ली गई है। और आगे का प्रोसेस जारी है। इसके अलावा क्षेत्र में विधुत व्यवस्था सुदृढ़ व मजबूत करने के लिए अनेक 33 केवी स्टेशन की भी घोषणा हुई है। इसके अलावा विधायक के प्रयासों से खुंडियाना व नाटौज में भी 33 केवी स्टेशन की घोषणा संशोधित बजट में हुई है। इससे पूर्व मकरेटा , सौंख, रोनीजाथान,खेडामैदा में भी 33 केवी जीएसएस लग चुके हैं। कठूमर विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर लगभग साठ हजार बिजली कनैक्शन है। जिनमें सोलह हजार कृषि कनेक्शन, चालीस हजार डोमेस्टिक कनैक्शन और चार हजार अन्य प्रकार के कनैक्शन है।
कठूमर क्षेत्र की करीब सत्तर फीसदी बिजली नदबई, बीस फीसदी एम आई ए तथा तसई व टिटपुरी पंचायत की बिजली भरतपुर स्थित 220 केवी विधतु स्टेशन से मिलती है। लम्बी लाइने के चलते, आगे विधुत फाल्ट, तकनीकी खामियो या अन्य कारणो या अत्यधिक दबाव के चलते कठूमर क्षेत्र की बिजली अन्य स्थानों को देने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होती है। अभी दो तीन दिन पूर्व तसई व टिटपुरी में भरतपुर से बिजली नहीं मिलने के कारण छत्तीस घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही थी। बरसात के दिनो में भी फाल्ट ढूंढने में घंटों समय लग जाता था। और लोग गर्मी व उमस से परेशान हो जाते हैं।
इनका क्या कहना
जावली में 220 केवी जीएसएस बनने से पूरे विधानसभा क्षेत्र में बिजली सप्लाई की सूरत बदल जाएगी। सवा तीन लाख की आबादी को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलने लगेगी। इसके अलावा 33 केवी स्टेशनो के बनने से गांवों में बार बार विधुत गुल होने व फाल्ट की समस्या से निजात मिलेगी। विधानसभा क्षेत्र में अन्य आवश्यक समस्यायों के समाधान के साथ बिजली तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए संकल्पित हूं। छह सात महीनों में ही जावली में में 220 केवी विद्युत स्टेशन ,खुडियाना, नाटौज में 33 केवी स्टेशन, कठूमर में एक्स ईएन का आफिस की घोषणा हुई है। इससे पूर्व लम्बित पड़े कांकरोली व पीतमपुरा में भी 33 केवी स्टेशनो को भी मंजूरी दिलाई जा चुकी है।
रमेश खींची विधायक कठूमर
,
ग्राम पंचायत जावली द्वारा 2022 में 220 केवी विद्युत स्टेशन का प्रस्ताव लिया गया था। लेकिन तब राजनीतिक कारणों से मंजूर और विधायक रमेश खींची के प्रयासों से सरकार के प्रथम बजट में 220 केवी विद्युत स्टेशन जावली में बनाने की घोषणा की गई है। करीब पन्द्रह दिन पूर्व विधुत निगम अधिकारियों ने जावली में जगह का चिन्हिकरण भी कर लिया था। ग्राम पंचायत के पास 34 बीघा गोचर भूमि है। अशोक सिंह बना सरपंच जावली
कठूमर में एक्स ईएन आफिस खुलने से लाइनो के मरम्मत, टांसफार्मर की मंजूरी व अन्य पत्रावलियों का काम यही हो सकेगा। आमजन को भी कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर नये जीएसएस के प्रस्ताव भी भेजे जायेंगे। नपा मुख्यालय कठूमर मे भी बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने का काम चल रहा है।
कृष्ण गोपाल शर्मा एईएन बिजली विभाग कठूमर