Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

जगतगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय को मिले 1611.96 लाख रुपए

$
0
0
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  24 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 24 July

नुपूरक बजट में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के वेतनादि के भुगतान के लिए की गई व्यवस्था

योगी सरकार ने पेश किया 12,209.93 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से योगी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में 12,209.93 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जगतगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट को कर्मचारियों के वेतनादि के भुगतान के लिए 1611.96 लाख रुपए की व्यवस्था की है। इससे विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय पर हो सकेगा, जिससे उनके आर्थिक स्थायित्व में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह से अपने कार्यों का निर्वाह कर सकेंगे।

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि इस अनुपूरक बजट में उत्तर प्रदेश जगतगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कर्मचारियों के वेतनादि के भुगतान हेतु 1611.96 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का यह कदम प्रदेश के दिव्यांगजनों और विशेष जरूरतों वाले विद्यार्थियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे प्रदेश के विकास और समृद्धि को नई दिशा मिलेगी और समाज में समानता और समरसता को बढ़ावा मिलेगा। इस बजट से जगतगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट को कई महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त होंगे। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय पर हो सकेगा। इसके अलावा, वेतन भुगतान के माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षक और अन्य कर्मचारियों की संतुष्टि बढ़ेगी, जिससे शैक्षणिक माहौल और गुणवत्ता में सुधार होगा और इसका सीधा लाभ छात्रों को मिलेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles