
वृक्षारोपण कर आमजन से अधिक से अधिक पौधें लगाने की अपील की
(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप जिले में आमजन को चिकित्सा सुविधा का समय पर लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच करने जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के साथ मंगलवार को बीगोद के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
जिला कलक्टर ने मॉडल सीएचसी की तर्ज पर विकसित किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए विकास कार्य का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने सीएचसी में दवा वितरण केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सक कक्ष, एक्स रे रूम, प्रयोगशाला कक्ष तथा वार्ड में सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने टीकाकरण कक्ष, लेबर रूम, संस्थागत डिलीवरी की जानकारी ली, साथ ही अस्पताल की सफाई व्यवस्था देखी। जिला कलक्टर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की और इसी प्रकार सफाई व्यवस्था मेंटेन करने के निर्देश दिए।
करंज का पौधा लगाया, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण की अपील की:-
इसके पश्चात जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने मांडलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुकुंदपुरिया में वृक्षमाला नदी तट संरक्षण महाअभियान के तहत नरेगा के माध्यम से लगाए गए 2200 पौधो का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर करंज के पौधे भी लगाए। उन्होंने आमजन से माननीय मुख्यमंत्री शर्मा के सघन वृक्षारोपण अभियान से जुड़कर अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।
इस दौरान मांडलगढ़ एसडीएम अजीत सिंह,तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।