Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पीएम श्री स्कूल दूनी के छात्रों ने सीमा पर तैनात जवानों को लिखी पाती,

$
0
0

– साहित्य मंच टोडारायसिंह के तत्वावधान में हुई पत्र लेखन प्रतियोगिता

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक। स्मार्ट हलचल/जिले के देवली उपखण्ड क्षेत्र के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को साहित्य मंच टोडारायसिंह (केकड़ी) के तत्वावधान में पाती जवानों के नाम पत्र लेखन साहित्यक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि साहित्य मंच टोडारायसिंह (केकड़ी) के संयोजक सेवानिवृत शिक्षक शिवराज कुर्मी के सानिध्य में विद्यालय के तकरीबन 200 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी द्वारा चलाई गई साहित्यिक मुहिम “पाती अपनों को” के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। साहित्यकार कुर्मी ने बताया कि साहित्य के क्षेत्र में चलाई गई मुहिम से बच्चों में साहित्य के प्रति लगाव बढ़ेगा। शिक्षक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि चयनित पत्रों को संकलित कर पुस्तक प्रकाशित की जायेगी तथा चयनित छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य अनुराधा कलवार प्राध्यापक संतोष शर्मा, शांतिलाल शर्मा, लादूलाल मीणा, राजेश कुम्हार, सोना मीणा, सीमा शेर आदि स्टॉफ गण उपस्थित थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles