Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

एक वृक्ष भूमि माँ के नाम हरित क्रांति महोत्सव के तहत वृक्षारोपण

Image may be NSFW.
Clik here to view.

*वृक्षारोपण करना एक धार्मिक पुण्य और जगत कल्याण जैसा पुण्य

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/पुष्कर से बूढ़ा पुष्कर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित राम नाम धन संग्रह बैक परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक वृक्ष भूमि माँ के नाम हरित क्रांति महोत्सव के तहत सोमवार को वृक्षारोपण किया गया ।इस मौके पर महामंडलेश्वर संत मुरारी बापू एवं राम नाम धन यू संग्रह बैंक के संस्थापक बालकृष्ण पुरोहित समाजसेवी कमल प्रकाश बच्चानी समेत कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पंडित कमल नयन दाधिच के आचार्यत्व मंत्रोचारण के साथ भगवान श्री राम की माता कौशल्या, केकई, सुमित्रा , सीता ,ओर वीर हनुमान की माता अंजना के नाम से विशेष 5 वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर अरुण बहेती , नाड़ी विशेषज्ञ पूरन सिंह चौहान, सत्यनारायण सोनी ,संजय गोयल ,देवेंद्र अग्रवाल ,राजेश गर्ग ,टीनू भाई ,बलराम सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर,लालचन्द इंदौरा, जयकुमार पाराशर, समेत कई लोगों द्वारा राम नाम बैक परिसर में वृक्षारोपण किया।
लगाए पेड़ पौधों के लिए ट्री गार्ड,भामाशाह हरीश की ओर उपलब्ध कराये गए।
महामंडलेश्वर संत मुरारी बापू ने कहा कि वृक्षारोपण करना एक धार्मिक पुण्य और जगत कल्याण जैसा पुण्य है इसलिए हर मनुष्य को वृक्षारोपण करना चाहिए और उसके संरक्षण करने की में सहयोग करने की बात कही।
राम नाम धन संग्रह बैक पुष्कर धाम
ज्ञातव्य है कि यह बैंक राम नाम मंत्र धन बैक पुष्कर में
108 अरब राम नाम मंत्र स्थापित किये जायेंगे। अभी तक 105 अरब राम नाम मंत्र स्थापित किये जा चुके है। राम नाम लिखने के लिए
खाली कॉपियां भक्तो को निशुल्क दी जाती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles