Clik here to view.

पुलिस ने एक मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कठूमर ।स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र में पांच दिन में लगातार दूसरी गैंगरेप की घटना से शर्मसार हो गया। और दोनों ही गैंगरेप की घटना नाबालिग बच्चियों के साथ हुई है। दोनों ही मामलो में आरोपियों की संख्या चार से पांच है। पुलिस ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया । इनमें से एक मामले में मुख्य आरोपी सेना में अग्निवीर योजना में कार्यरत हैं।
थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने 22 जुलाई कोरिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ससुराल थाना रूदावल क्षेत्र के एक गांव में है और उसकी सोलह वर्षीय पुत्री बचपन से अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वहां उसकी एक सहेली बन गई।और उस सहेली के रिश्तेदार भावेश पुत्र सौरभ जाट निवासी जटवाड़ा का उस गांव में आना जाना था और आरोपी ने मेरी पुत्री का मोबाइल नम्बर ले लिया और बात करने लगा।बाद मे कक्षा 12 के परीक्षा खत्म होने के बाद बेटी गांव आ गई।। दिनाँक 14- 15 जुलाई 2024 की रात्रि करीब एक बजे भावेश ने फोन पर उसकी नाबालिग बेटी को घर से बाहर बुला कर बहला फुसलाकर मोटरसाईकिल पर बैठाकर रामनगर व भवनपुरा के बीच जंगल में ले गया तथा सुअर फार्म के पास भावेश के 5 अन्य साथी और मिले जिनमें से एक का नाम रामवीर गुर्जर निवासी हनुमानबास था । जंगल में भावेश व उसके 3 अन्य साथियों ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ कट्टे की नोक पर बारी बारी से जबरन बलात्कार किया तथा थप्पडों से बुरी तरह से मारपीट कर धमकी दी कि यदि तुने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो तुझे व तेरे घरवालों को जान से मार देंगे। थोडी देर बाद रिपोर्ट कर्ता पेशाब करने के लिये बाहर आया उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब मिली इस पर पुलिस हेल्प लाईन नंबर 100 पर सुचना दी तथा इधर उधर तलाश करने निकले जिस पर रामनगर सुअर फार्म के पास मेरी नाबालिग बेटी बहदबास हालत में मिली । पीड़िता ने मेरे छोटे भाई के मोबाइल पर बचाओ बचाओ के मैसेज किये मौके पर पहुंचने के बाद सभी आरोपी मोके से भाग गये।
उल्लेखनीय है, कि थाना क्षेत्र में 11 जुलाई को दलित नाबालिग बच्ची व 15 जुलाई को एक नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक रूप से दरिंदगी की गई।
इधर जांच अधिकारी डीएसपी जोगिंदर सिंह राजावत ने बताया कि गेंगरैप के एक मामले में गिरफ्तार आरोपी को दो दिन की पीसी रिमांड पर लिया है। और जल्दी ही दोनों मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।