
राम गोपाल मीणा अध्यक्ष चुने गए
(आज़ाद नेब)
जहाजपुर /स्मार्ट हलचल/मांगट मंदिर विकास एवं प्रबंधन समिति बारापाल की बैठक रविवार को चावंडिया में बन्ना लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। जिसमें कई
निर्णय लिए गए।
रामराज मीणा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से नवीन मांगट मंदिर विकास एवं प्रबंधन समिति बारापाल कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष राम गोपाल मीणा, उपाध्यक्ष केसर लाल, कोषाध्यक्ष प्रेम-चन्द मीणा, सचिव हंसराज मीणा, सहसचिव किशन सिंह मीणा, मेला संयोजक बाबु लाल मीणा, स्टोर प्रभारी प्रधान लाल, ओम प्रकाश मीणा को चुना गया।
इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा, सोजी राम मीणा, गेगाराम मीणा, दीपक मीणा, किशन सिंह मीणा, रामस्वरूप मीणा सहित अन्य मीणा समाज के पंच पटेल मौजूद थे।