Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

नगर परिषद दफ्तर: भवन का गिरने लगा प्लास्टर, नीव के पत्थर बाहर निकलने लगे,City council office building damaged

$
0
0

( महेन्द्र नागौरी)

भीलवाडा/स्मार्ट हलचल/नगर परिषद कार्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने लगा है। हालात यह है कि कई कमरों की छत ओर दीवारों का प्लास्टर गिरने लगा है।जिससे कभी भी दीवार टूट कर गिर सकती है। हादसे की आशंका बनी रहती है।नगर परिषद में बैठने वाले अधिकारी ,कर्मचारी स्वयं अपनी सुरक्षा करने में असमर्थ है तो शहर में होने वाले विकास कार्यो भवन,नाले,नालियां एवं सड़को की क्या परवाह कर पाएंगे।
भवन के हालात देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि यदि स्वयं नगर परिषद भवन में बैठने वाले अधिकारी नगर परिषद भवन की दुर्दशा पर कोई ध्यान नही दे सकते है तो फिर शहर में होने वाले विकास कार्यो पर क्या ध्यान देंगे। शहर कि जनता शिकायत करती रहे लेकिन जनता की न अधिकारी सुनते हैं न ही कर्मचारी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles