Clik here to view.

लापरवाही: बीडीओ ने नहीं बनाया पंचायत कर्मचारियों का उपस्तिथि रजिस्टर, विकास अधिकारी को नोटिस जारी करने के लिए सीईओ को किया निर्देशित
रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिला प्रमुख सूर्या अहारी ने ग्राम पंचायत नरणिया का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिती पंजिका ही नहीं मिली। विकास अधिकारी की कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही देखने को मिली। विकास अधिकारी को नोटिस जारी करने के लिए सीईओ को निर्देशित किया। जिला प्रमुख सूर्या अहारी ने ग्राम पंचायत में कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर मांगने पर ग्राम विकास अधिकारी की ओर से उपस्थिति रजिस्टर ही नहीं बनाया हुआ था। ग्राम पंचायत में कर्मचारियों के आने- जाने का कोई मूवमेंट भी रजिस्टर में दर्ज नहीं मिला। जिला प्रमुख ने ग्राम पंचायत भवन का काम अधूरा होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में प्रगतिरत श्मशान घाट का भी निरीक्षण किया। श्मशान घाट का कार्य भी अधूरा पाया गया। इस पूरे मामले में दोवड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी की भी लापरवाही नजर आई। इस बात का खुलासा भी हुआ कि विकास अधिकारी की ओर से ग्राम पंचायतों का निरीक्षण ही नहीं किया जाता है। इस कारण ग्राम पंचायत के कार्यों में अनियमितता और लापरवाही होती है।