Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

युवाओं से की नशे और अपराध से दूर रहने की अपील, शिक्षित बनने पर दिया जोर

$
0
0

पुलिस की सामाजिक जनजागृति पाठशाला

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले में पत्थरबाजी, लूटपाट, चोरी, नशाखोरी, लापरवाही से वाहन चलाने जैसे मामले बढ़ रहे है। समय-समय पर सामने आने वाले इन मामलों में आरोपियों में युवा अधिक है। ऐसे में नई पीढ़ी को इससे दूर कर शिक्षा के साथ आगे बढ़ने के लिए जागरूक करने को लेकर पुलिस की ओर से यह नवाचार किया गया है। पहले चरण में 15 अगस्त तक गांवों व स्कूलों में पुलिस की ओर से सामाजिक जन जागृति शिविर लगाए जा रहे है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवाड़ा स्कूल में शनिवार को पुलिस की ओर से सामाजिक जनजागृति की पाठशाला लगाई गई। जिसमें में रेंज आईजी एस परिमला, एसपी मोनिका सैन, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक, स्कूल के संस्था प्रधान की मौजूदगी में विद्यार्थियों, उनके अभिभावक, ग्रामीण व युवाओं से संवाद किया गया। जिसमें उन्हें अपराधिक प्रवृति निवारण को लेकर जागरूक किया गया। वहीं, युवाओं को शिक्षा-कॅरियर को लेकर मार्गदर्शन दिया। इस दौरान शिविर में युवाओं को एमवी एक्ट नियमों की पालना, पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी गई।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles