
भीलवाड़ा । माण्डलगढ विधायक द्वारा लोकार्पण पटि़टका की चोरी के प्रकरण का बिजोलिया थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इस मामलेमें पुलिस ने लोकार्पण पटि़टका चोरी करने वाले आरोपी राहुल उर्फ बबलू और संजय को किया गिरफतार किया है । वही चोरी हुई लोकार्पण पटि़टका को भी बरामद किया। राजन दुष्यंत आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा द्वारा जिले मे बढती हुई चोरियों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देषित किया गया था। इसी क्रम में विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं बाबूलाल विष्नोई वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ जिला भीलवाडा के सुपरविजन और लोकपाल सिंह उ.नि. थानाधिकारी के निर्देषन में पुलिस थाना बिजौलिया पर टीम गठित की गयी। पुलिस के अनुआर दिनांक 21/07/24 को प्रार्थी मुन्ना खटीक प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकिय विधालय थडौदा थाना बिजौलिया भीलवाडा ने रिपोर्ट देकर बताया की विधालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण दिनांक 20.07.2024 को सांसद , और विधायक माण्डलगढ के कर कमलो द्वारा किया गया था जिसकी लोकार्पण पटिट़का को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये । मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम गठीत कर आरोपियों की तलाश शुरू की इस दौरान सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया मुखबीर तंत्र एक्टिव किया और आसूचना सकंलन कर सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की । अथक प्रयास के बाद लोकार्पण पटिट़का चुराने वाले व्यक्ति दो आरोपियों को गिरफ़तार कर लिया और चोरी की पट्टिका भी बरामद की । पुलिस ने राहुल उर्फ बबलू उर्फ लसन पुत्र रमेषचन्द्र धाकड उम्र 29 साल निवासी थडौदा थाना बिजौलिया जिला भीलवाडा और संजय पुत्र सुगनलाल धाकड उम्र 31साल निवासी निवासी थडौदा थाना बिजौलिया जिला भीलवाडा
को गिरफ्तार किया ।