
भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना क्षेत्र में बढती चोरियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बाइक चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपी से एक बाइक भी बरामद की है । पुलिस ने आरोपी शिवा उर्फ शैलेन्द्र कहार निवासी निवासी चदेंलीपुरा थाना मण्डरायल जिला करौली हाल नई आबादी सरमथुरा, थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यन्त द्वारा जिले मे बढती हुई चोरियों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देषित किया है । इसी क्रम में विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीलवाडा एवं बाबूलाल विष्नोई वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ जिला भीलवाडा के सुपरविजन और लोकपाल सिंह उ.नि. थानाधिकारी के निर्देषन में टीम गठित की गयी । पुलिस के अनुसार 02/07/24 को प्रार्थीया दुर्गा लुहार निवासी बिजौलिया थाना बिजौलिया भीलवाडा ने अपनी मोटरसाईकिल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध में मामला दर्ज करवाया था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम गठीत कर आरोपी की तलाश शुरू कि तलाशी के दौरान सीसीटीवी कैमरो की जांच की ओर मुखबीर तंत्र से संपर्क किया और सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की ओर आरोपी गिरफ्त में आ गया और चोरी की बाइक भी जब्त की।