Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

परिवार कल्याण के क्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों/संस्थाओं को किया पुरस्कृत

$
0
0

भीलवाडा, 20 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के जिला स्तरीय सम्मान समारोह में शनिवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नगरपरिषद सभागार में आयोजित ‘‘विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पति की शान’’ थीम के व्यापक प्रचार प्रसार, स्वास्थ्य संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समारोह में जिले में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त, सीएमएचओ डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी व पीएमओ डॉ0 अरूण गौड ने जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिले में प्रथम आने वाली पंचायत समिति हुरडा को मोमेन्टो मय प्रशस्ति पत्र एवं 2 लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही 8 ग्राम पंचायतों, उप जिला अस्पताल माण्डल को, सीएचसी अंटाली व पीएचसी ब्राह्मणों की सरेरी को मोमेन्टो मय प्रशस्ति पत्र एवं 50-50 हजार रूपये राशि का पुरस्कार प्रदान किया एवं अन्य गैर सरकारी संगठन व स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो प्रदान कर पुरस्कार प्रदान किये गये। समारोह के दौरान मंचासीन अतिथियों द्वारा नैत्र ज्योति अभियान का शुभारंभ कर पोस्टर का विमोचन किया साथ ही ब्लॉक स्तर पर स्कूलों में स्क्रीनिंग हुए चिन्ह्ति विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्में वितरण किये गये।

आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि वर्तमान समय में जनसंख्या वृद्धि की समस्या से छुटकारा पाना अतिआवश्यक है। पहले जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता के अभाव में लोगों में काफी झिझक थी परन्तु अब शिक्षा व जागरूकता के चलते युग बदल चुका है। अब परिवार नियोजन को लेकर ग्रामीण स्तर पर भी सकारात्मक रिजल्ट आने लगे है। जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में स्वास्थ्यकार्मिकों की पूरी टीम के लगन से कार्य करने के साथ ही यदि जनप्रतिनिधिगण नियमित रूप से जुडते रहे और लोगों को मोटिवेशन करे तो ओर भी अच्छे परिणाम हमें प्राप्त हो सकेगें। उन्होने परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले को राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी अधिकारियों व कार्मिकों की पूरी टीम को बधाई दी।

समारोह के दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग द्वारा नैत्र ज्योति अभियान के तहत दृष्टि दोष से पीडित स्कूली विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग कर निःशुल्क चश्में के वितरण को अच्छी पहल बताया। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढाई में कमजोर रहने का एक मुख्य कारण आंख में कमी भी हो सकती है। यदि समय पर आमजन चिकित्सा विभाग की इस तरह की योजनाओं में अधिकाधिक संख्या में अपनी नजर की जांच कराकर निःशुल्क चश्में प्राप्त कर सकते है। चश्में लगाने पर साफ दिखाई देगा तो पढाई में मन अधिक लगेगा और बच्चों के जीवन में बदलाव भी संभव हो सकेगा। इसके लिए जिला कलक्टर ने स्वयंसेवी संगठनों को आगे आकर इस पुनित कार्य में भागीदारी निभाकर कार्य करने के लिए कहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने चिकित्सा विभाग की ओर से लगाई गयी स्वास्थ्य संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण एक बडा मुद्दा है। देश में संसाधन सीमित है। जनसंख्या अधिक हो जायेगी तो संसाधन कम पड जायेगें, चारो तरफ अशिक्षा, बेरोजगारी के साथ साथ अराजकता का माहौल पैदा हो जायेगा। इसके लिए विभागीय कार्मिकों को भी आमजन को जनसंख्या विस्फोट से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाकर समय रहते जनसंख्या नियंत्रण के लिए सार्थक प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनसंख्या में संतुलन होगा तो आने वाली पीढी को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। लोगों की लाइफ स्टाईल अच्छी रहेगी।

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह के दौरान सीएमएचओ ने जिले में चलाये जा रहे परिवार कल्याण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल हीं में परिवार कल्याण क्षेत्र में बेहतर लक्ष्य अर्जित करने पर राज्य स्तर पर तृतीय पुरस्कार राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है। आगे भी हमारी चिकित्सा विभाग की पूरी टीम पूरी तन्मयता व लगन के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर लक्ष्य अर्जित करेंगी। नैत्र ज्योति अभियान के तहत जिले में चिकित्सा विभाग की टीमों के द्वारा स्कूली बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसमें चिन्ह्ति बच्चों को निःशुल्क चश्मे वितरण किये जा रहे है। समारोह के अन्त में पीएमओ डॉ0 अरूण गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के दौरान चिकित्सा विभाग के विभिन्न अधिकारीगण, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्यकार्मिक, एएनएम, आशा सहयोगिनियों, जनप्रतिनिधिगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार राशि के चैक व प्रशस्ति पत्र वितरित

जिला स्तरीय सम्मान समारोह में वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप जिला स्तर पर पंचायत समिति हुरडा को जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर मोमेन्टो मय प्रशस्ति पत्र व 2 लाख रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत आमेसर, बिजौलिया खुर्द, तस्वारिया, नीम का खेडा, महुआ, गलवा, शिवरती सुवाणा, उप जिला अस्पताल माण्डल, सीएचसी अंटाली को तथा पीएचसी ब्राह्मणों की सरेरी को मोमेन्टो मय प्रशस्ति पत्र व 50-50 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों तथा स्वास्थ्य कार्मिकों एएनएम व आशा सहयोगिनियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो प्रदान कर पुरस्कार प्रदान किये गये।

परिवार कल्याण में श्रेष्ट कार्य करने वाली पर 3 आशाओं को आईपास द्वारा किया सम्मानित-
समारोह के दौरान आईपास डवलपमेंट फाउन्डेशन की और से जिले में सबसे अधिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की डोज के लिए प्रेरित करने हेतु आशा सहयोगिनी सुशीला भट्ट को, शादी के बाद पहले बच्चे में दो साल की देरी के लिये सबसे अधिक योग्य दम्पत्तियो को प्रेरित करने के लिये पूजा जाटव को तथा पहले व दूसरे बच्चे में तीन साल के अंतर रखने के लिये सबसे अधिक योग्य दम्पत्तियो को प्रेरित करने के लिये आशा कटवाल को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। आईपास डोवलपमेंट फाउंडेशन की तरफ से उर्मीमाला दास और शेरसिंह मौजूद रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles