Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

ग्रीन कम्युनिटी ने स्मृति वन में किया पौधारोपण

$
0
0

ग्रीन कम्युनिटी ने स्मृति वन में किया पौधारोपण
परिजनों को श्रृद्धांजलि देने के लिए हुआ पौधारोपण
शोकाकुल परिवारों ने पेड़ लगाकर की परिजनों की स्मृति अमर

कोटा।स्मार्ट हलचल/अपने परिजनों को स्मृति में अमर करने के लिए कोटा शहर मे ग्रीन कम्युनिटी के संग पौधारोपण किया गया। संरक्षक प्रणव राज सिंह ने बताया कि अपने परिजनों की स्मृति में 10 फीट के 16 पेड़ मई ट्री गार्ड स्टेशन रोड़ पर लगाकर किया गया। इस अभियान के संयोजक अखिलेश दीक्षित,पारुल सिंह व कृष्ण हरि पांडे रहे। उन्होने बताया कि स्मृति वन अभियान के तहत यह पौधारोपण एस एस डेयरी से भीमगंज मंण्डी पुलिस थाने तक किया गया। दिवंगत सदस्यत सहित परिजन के नाम सहित पट्टिका भी ट्री गार्ड पर लगाई गई है।

परिजन स्मृति में पौधारोपण
वीर राघवाचार्य ने बताया ने बताया कि सुनील शर्मा वार्ड पार्षद, अखिलेश दीक्षित, कृष्ण हरि पांडे,एस आर गुप्ता ,राकेश गुप्ता, नरेश खंडेलवाल , गिरिराज खंडेलवाल , महेश खंडेलवाल ,दिलीप, विनायक,विक्रम,वीरेंद्र सिंह चौहान ,नमन गोयल, संजय शर्मा, आकाश शर्मा,राजेंद्र कुमार ,रोहित कुमार गुप्ता,गीत जोशी ,मनोज शर्मा ,ओपी मिश्रा के दिवंगत परिजनो की स्मृति में पौधारोपण किया गया और पट्टिका लगाकर उन्हे स्मृति में अमर किया गया।समिति संरक्षक प्रणव राज सिंह कहा कि किसी दिवंगत प्रियजन को श्रद्धांजलि देने के लिए या किसी जीवित प्रियजन के नाम से एक स्मृति वृक्ष लगाना एक सार्थक पहल है। उनके नाम पर एक पेड़ समर्पित करने से उनकी स्मृति अमर हो जाती है।

यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर शहर के सभी प्रमुख पर्यावरणविद एवम प्रकृति प्रेमी मौजूद रहे जिनमे मुख्य रूप से राहुल सेठी, पीपी पांडे,सोहैल साहब, पूर्व पार्षद विष्णु मेवाड़ा,नरेश भार्गव,विनय चतुर्वेदी, आर बी गिरी, जेड असलम,असलम आस्फी, जीके चौधरी, डॉ सुधिंदर श्रृंगी,पराग वर्मा ,ब्रजेश काला वार्ड की महिला शक्ति जिनका विशेष योगदान रहा रीना पांडे ,रश्मि दीक्षित,शिखा खंडेलवाल , गुंजन जोशी , रीटा,उर्मिला गुप्ता ,सोनिया आहूजा, सुशीला चौधरी,जया चतुर्वेदी ,संगीता खांडेकर,मंजुला गुप्ता ,नमिता खुराना, ज्योति रमानी , निवेदिता पारिख,तौकीर फातिमा, यशस्विनी चौधरी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles