
मुकेश खटीक
मंगरोप।चित्तौड़ रोड पर मंडपिया ब्रिज के पास गत 3 जुलाई को देर रात एक फैक्ट्री मैनेजर के साथ हुई मारपीट एवं लूट के मामले में पुलिस नें पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।इस मामले में मंगरोप थाना पुलिस नें एक और आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।डीएसपी विमल नेहरा नें बताया की गत 3 जुलाई को रात्रि करीब 8 बजे रीको स्थित सांवरिया टैक्स फेब के मैनेजर चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी सतीश बोहरा के साथ मंडपिया ब्रिज के पास कार रुकवाकर रास्ते में कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी पूर्व में हमलावरो ने फैक्ट्री में घुसकर कुछ मजदूरों के साथ मारपीट की थी इस संबंध में मैनेजर नें इनपर कानूनी कार्यवाही करने को लेकर पुलिस को एक रिपोर्ट दी थी।जिससे नाराज होकर 3 जुलाई को देर शाम को मारपीट कर उनकी कार में रखे 02 लाख रूपये और सोने की चैन को लूटकर फरार हों गए थे।पूर्व में पुलिस नें 24 घण्टे के भीतर मैनेजर से मारपीट के मामले में तीन आरोपियों सोमसिहं निवासी गुवारडी,कन्हैया लाल गुर्जर,चिराग जीनगर को गिरफ्तार कर लिया था एवं अन्य फरार मुख्य आरोपी कन्हैयालाल उर्फ कान्हा गुर्जर(22)पुत्र नारायण लाल गुर्जर, निवासी रामपुरिया,गंगरार हाल निवास गुवारडी को गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।