Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

आधी रात में खड़ी कार को फूंकने का प्रयास, युवक सीसीटीवी में कैद, पहले भी कर चुका है कार को आग के हवाले

$
0
0

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । शहर के इंद्रा मार्केट में आधी रात को एक युवक ने खड़ी कार को फूंकने की कोशिश की, लेकिन होमगार्ड के पहुंच जाने से कार जलने से बच गई। वहीं वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर वाहनस्वामी ने आरोपित को नामजद करते हुये कोतवाली में रिपोर्ट दी है। मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रा मार्केट निवासी नवीन पुत्र स्व. श्याम लाल जोशी ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी डस्टर कार कार्यालय के बाहर खड़ी थी। बुधवार देर रात एक बजकर 43 मिनिट 30 सैकंड पर अशोक शर्मा नामक व्यक्ति पुराने कट्टे जैसी वस्तु लेकर आया और उसकी डस्टर कार के डीजल टैंक के पास रखकर आग लगा दी। आग दो मिनिट तक जलती रही। कार आग पकड़ती इससे पहले ही होमगार्ड ज्ञानदास गश्त करता हुआ वहां पहुंचा और उसने जलते हुये कट्टे को डंडे से हटाकर दूर कर दिया। इसी दौरान गश्ती वाहन भी वहां पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि होमगार्ड मौके पर पहुंच गया, जिससे वारदात टल गई। गुरुवार सुबह होमगार्ड ने उक्त घटना की जानकारी नवीन को दी। नवीन ने कार्यालय में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो वारदात कैद मिली। इसी फुटेज से नवीन ने आरोपित अशोक शर्मा की पहचान करते हुये कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। नवीन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उक्त आरोपित ने दस साल पहले भी परिवादी की सेंट्रो कार को जला दिया था। तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चालान पेश किया। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles