
भीलवाड़ा शहर के दांथल, सहित आसपास के गांवो में बिजली महक़मा की अघोषित बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन
(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा शहर के नजदीक दांथल ग्राम एवं उसके आस पास पिछले कई दिनों से लगातार अघोषित बिजली कटौती रात्रि 4 से 6 घंटे हो रही है ।इस समस्या से राहत दिलानेको लेकर आज राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर वंदना खोरवाल को दिया गया ।मंच अध्यक्ष सोनी ने बताया कि राज्य की भजन सरकार द्वारालगातार सभी जिलों में 24 घंटे बिजली देने का वादा है दूसरी और बिजली महक़मा के अफसर की अनदेखी के चलते शहर के नजदीक दांथल ग्राम एवं उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार पिछले कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती हो रही है इससे आम जनता किसान परेशान हो रहे हैं और बरसात के मौसम के कारण जहरीले जीव सांप बिच्छू अंधेरे का फायदा उठाकर घरों के अंदर आ जाते हैं इससे कई जान भी जा सकती है ।ऐसे में तुरंत अघोषितबिजली कटौती को बंद किया जाए और ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध की जाए
ज्ञापन देने के दौरान वार्ड पंच कैलाश जाट, राजू जाट, दशरथ वैष्णव, कमलेश भारती सहित समस्त ग्रामवासी युवा मौजूद थे ।