
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी/स्मार्ट हलचल/मुख्यालय पर लंबे समय से रिक्त चल रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर राज्य सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार अजमेर जिले से कोटड़ी पद स्थापित उदय सिंह ने गुरूवार को कार्यभार संभाला। इस दौरान पूर्व सीबीइओ सत्यनारायण शर्मा ने कार्यभार संभलाया। वहीं आरपी सत्यनारायण पटवारी, एनआईएलपी प्रकोष्ट के अधिकारी उमेश खोईवाल, बद्री लाल, नारायण सिह, अजय सिंह, कल्याण तेली, सूरज कुमार सहित अन्य स्टाफ ने माला, शॉल व साफे से स्वागत किया। बताया जाता है कि लंबे अर्से से सीबीइओ का पद रिक्त चल रहा था जिस पर जीवाकाखेड़ा के पीईईओ सत्यनारायण शर्मा को चार्ज दे रखा था। अब स्थाई सीबीओ के पद पर पदस्थापित होने से कोटड़ी की रेंकिंग बढ़ सकेगी।