
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा एवं अध्यापकों ने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों पर करीब 300 पौधे लगाए गए। स्कूल के शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पर्यावरण संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों को पौधरोपण का महत्व बताया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है। स्कूल के विद्यार्थियों को अपने घरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए पौधे वितरित किए गए। विद्यालय परिसर एवं खेल मैदान में विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने काफी पौधे लगाए।