Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

सूरौठ में बिजली की अघोषित कटौती से आमजन परेशान, रात भर रही बिजली गुल

$
0
0
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  10 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 10 July

सूरौठ। स्मार्ट हलचल/कस्बा सूरौठ में पिछले कई दिनों से चल रही बिजली की अघोषित कटौती एवं ट्रिपिंग की समस्या से आमजन बेहद परेशान है। सूरौठ तहसील मुख्यालय पर बीती रात्रि को पूरी रात बिजली गुल रही। इसके अलावा दिन में भी कई बार बिजली की ट्रिपिंग होती रही। मंगलवार की रात को करीब 10 बजे कस्बा सूरौठ में बिजली गुल हो गई तथा बुधवार सुबह 5 बजे तक बिजली नहीं आई। रात भर बिजली नहीं आने के कारण गर्मी के मौसम में सूरौठ तहसील मुख्यालय पर निवास करने वाले लोगों का हाल बेहाल रहा। बिजली की अघोषित कटौती एवं ट्रिपिंग के चलते जहां आमजन परेशान है वहीं कस्बे में लघु उद्योग धंधे की चौपट हो रहे हैं। तहसील मुख्यालय होने के बावजूद भी कस्बे में बिजली व्यवस्था की हालत बदतर हो रही है। इस संबंध में सूरौठ के पूर्व सरपंच अनिल तिवाड़ी एवं हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने जिला कलेक्टर एवं बिजली निगम के उच्च अधिकारियों से कस्बे की बिजली समस्या का स्थाई समाधान करवाने की मांग की है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles