Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पैग़म्बरे इस्लाम मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकले ताजिया,

$
0
0

ताजिये पर मन्नती धागा व तबुर्र्क पेश कर मांगी दुआ
क़ाछोला 17 जुलाई-स्मार्ट हलचल/कस्बे में पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब (स अ व)के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम पर ताजिया निकाला गया।अकीदतमंदों में ढोल ताशो की मातमी धुन के साथ बजा या अली या हुसैन की सदाये बुलुन्द की।ताजिया जामा मस्जिद से शुरू हुआ जो सदर बाजार तक अखाड़ा पार्टी ने हेरत अंगेज करतब दिखाए वही बाद में,गोल चबूतरा,पुराना बाजार,पुराना थाना से राजगढ़ रोड होता हुआ शाम ढलते बाई पास स्तिथ करबला शरीफ कब्रिस्तान में शहराब किये गए।इससे पूर्व सुबह से ताजिया को अलग अलग तिरंगा कलर से सजाया गया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा और सुबह जामा मस्जिद स्तिथ मुहर्रम मुकाम पहुंच अकीदतमंदों ने सेहरा,मेहंदी,तबर्रुक,नारियल,छुआरा,फूल माला पेश कर फातिहा पढ़ मन्नत मांगी और किसी ने मन्नती धागे बांधे तो किसी ने घरों में बैठ इबादत की रोजे रखे।वही ताजिया जुलूस में काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ,सरपंच रामपाल बलाई,गिरदावर प्रकाश मूंदड़ा,लाइसेंस धारी हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,कमालुद्दीन रँगरेज,,हाजी रमजान अली बिसायती,मोहम्मद यूनुस रँगरेज,रफ़ीक़ मंसूरी,बाबू मेवाती,सरवर खान,बाबू शाह,अब्बास अली,मुबारिक हुसैन मंसुरी,हाजी लाल मोहम्मद सोरगर,अय्यूब बागवान,जाकिर मंसुरी, असलम रँगरेज,पीर मोहम्मद,आरिफ,सद्दीक,सहित सैकड़ो मुस्लिम जन उपस्तिथ थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles