
( भीलवाड़ा लकी शर्मा)भीलवाड़ा रोडवेज बस डिपो के चालक कैलाश चंद दाधीच ने अपनी राजकीय सेवा पुरी करते हुए 31 जुलाई को होने वाले सेवानिवृत्त के शुभअवसर पर भीलवाड़ा डिपो पर सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिपो को वाटरकूलर भेंट किया। जिसका शुभारंभ डिपो मुख्यप्रबंधक हेमराज मीणा ने किया।
डिपो के मुख्यप्रबंधक मीणा ने कहा की बेदाख छवि से अपनी राजकीय सेवा को पुरी करते हुए चालक.कैलाश चंद्र दाधीच ने जिस तरह की पहल की है बहुत सराहनीय पहल है। इससे वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी। वही सेवानिवृत्त चालक ने कहा की गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारियों के पीने के किये वाटरकूलर भेंट किया।
इस मौके पर प्रबंधक संचालन मनोहर सिंह, प्रबंधक प्रशासन रंगलाल मीणा व स्टाफ के चालक परिचालक मौजूद रहे