
करेड़ा । राजेश कोठारी
उप खंड क्षेत्र के भभाणा गांव में करंट लगने से गाय की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भभाणा भीम रोड पर गांव के ही मेवा लाल पिता भोजा गुर्जर की गाय सरकारी ट्रांसफर के पास आस-पास थी जहां करंट लगने से मौत हो गई । सूचना पर एस आई कृष्ण गोपाल शर्मा जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया ।