
अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुष्कर पुलिस की कार्रवाई
*थानाधिकारी राकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पकड़े वाहन
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर अजमेर/स्मार्ट हलचल/राज्य सरकार के आदेशानुसार अवैध बजरी खनन व भंडारण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के आदेश की पालना में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में वृताधिकारी वृत ग्रामीण ज़िला अजमेर रामचंद्र चौधरी के सुवरविजन ने पुष्कर थानाधिकारी राकेश यादव ने अवैध बजरी परिवहन व भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को अवैध बजरी परिवहन माफ़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना नम्बर के बजरी की भरा डम्पर व एक ट्रेक्टर RJ 21 RG 4775 को जप्त किया है । यादव ने बताया कि जप्त किए गए डम्पर व ट्रेक्टर की सूचना खान व भू विज्ञान विभाग को दे दी है ।