Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

डांग क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बैढम से मिला शिष्टमंडल

$
0
0

सूरौठ। स्मार्ट हलचल/डांग क्षेत्र एवं डाडा ग्राम पंचायत की विभिन्न जन समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग को लेकर पूर्व सरपंच उदयभान के नेतृत्व में ग्रामीणों का शिष्टमंडल रविवार को राज्य के गृह राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बैढम से मिला। शिष्ट मंडल ने प्रभारी मंत्री को विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने नांगल से ताली तक सड़क का निर्माण तथा पहाड़ में घाटी का कटाव करवाने, घुनैनी से ताली तक सड़क बनवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल डाडा के रिक्त पदों को भरवाने, बरबाना से डाडा गांव तक सड़क बनवाने, गांव ताली के राजकीय प्राथमिक स्कूल को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करवाने, ताली से चामड पुरा होते हुए आस्था धाम ध्रुव घटा तक सीधी सड़क बनाने एवं फक्कड़ मोड़ से पीपलखेड़ला तक सड़क का निर्माण करवाने की मांग प्रभारी मंत्री से की। शिष्ट मंडल में पूर्व सरपंच उदयभान, राधेश्याम अध्यापक ताली, कैप्टन उदय राम नांगल, बृजेश कंपाउंडर, राजवीर, रामचरण, मेघराम, रामकरण आदि लोग शामिल थे। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles