Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

आपराधिक मामले दर्ज सहित शांति भंग के आरोप मे 29जने गिरफ्तार

$
0
0

आपराधिक मामले दर्ज सहित शांति भंग के आरोप मे 29जने गिरफ्तार

( महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में 29जनो को गिरफ्तार किया गया ।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मंगरोप पर प्रार्थी छोटु( 30)पिता रायचंद बागरीया निवासीकोजुन्दा थाना साडास जिला चितोडगढ ने एक रिपोर्ट दी की प्रार्थी के छोटे भाई की बाईक को बाईक न. आरजे 06 एसजेड 1359 का चालक तेज गति गफतल लापरवाही से चलाकर टक्कर मार देना जिससे प्रार्थी का भाई घायल हो जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना सुभाषनगर पर प्रार्थी इरशाद आलम(34) पुत्र अब्दुल लतीफ अंसारी निवासी शकरकुड़ी मांडल थाना माण्डल ने एक रिपोर्ट दी कि आरोपी द्वारा प्रार्थी के साथ गाली गलोच कर मारपीट करने पर प्रकरण दर्ज किया गया। एक अन्य मामले में पुलिस थाना बिगोद पर प्रार्थी राजकुमार(49) पिता रतन लाल स्वर्णकार निवासी काछोला थाना
काछोला जिला शाहपुरा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि वाहन कार के चालक द्वारा कार को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर प्रार्थी की पत्नी का एक्सीडेन्ट करना जिससे मृत्यु हो जाने पर प्रकरण दर्ज किया
संदिग्ध अवस्था मे 01 की मोत:-
1.पुलिस थाना करेडा सर्कल में मृतक मांगी लाल (51)पिता बगतावर गुर्जर निवासी निम्बाहेड़ा जाटान थाना करेडा की बिजली के झटके से प्रार्थी के भाई की की मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles