Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

कॉलेज के बाहर स्कूटी की डिक्की से मोबाइल उड़ाने वाला शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार एक नाबालिग डिटेन

$
0
0

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कॉलेजों से मोबाइल चुरा रहा था। कोतवाली थाना पुलिस ने कॉलेजों से मोबाईल चोरी करने के मामले का शुक्रवार को खुलासा किया ।पुलिस ने मोबाइल चारी करने के मामले में जाहिद खान को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग से भी अनुसंधान किया है। पुलिस ने जाहिद से 10 और नाबालिग से 5 मोबाइल बरामद किये।पुलिस अब मोबाइल मालिको का पता लगाने का प्रयास कर रही है।कार्यवाहक कोतवाल ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि 25 जून को गर्ल्स कॉलेज परिसर में खड़े कुछ स्कूटर्स की डिक्की से मोबाइल चोरी हो गये थे। इसे लेकर एक छात्रा नाजिया पठान ने 28 जून को कोतवाली में केस दर्ज करवाया। इस मामले की जांच एएसआई कैलाशचंद्र मीणा के जिम्मे की गई। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में मोर मंगरी, घटियावली रोड चित्तौडग़ढ़ के जाहिद खान पुत्र साजिद खान पठान को गिरफ्तार कर एक नाबालिग से अनुसंधान किया। पुलिस का कहना है कि जाहिद से चोरी के 10 और नाबालिग से 5 मोबाइल रिकवर किये गये हैं। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपित ने ये मोबाइल भीलवाड़ा के गल्स ऑर बॉयज कॉलेज परिसर से चोरी किये गये थे। हालांकि इनमें से तीन मोबाइल चोरी की रिपोर्ट ही थाने में दर्ज है। पुलिस अब आईएमईआई नंबर के आधार पर छानबीन कर यह पता लगायेगी कि ये मोबाइल किसके हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles