Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

यूपी के भयानक रौंगटे खड़े करने वाली हाथरस की हादसा!

$
0
0

यूपी के भयानक रौंगटे खड़े करने वाली हाथरस की हादसा!

न्यायिक जांच आयोग की टीम हाथरस में आज 6 जुलाई को करेगी मौके की मुआयना

शीतल निर्भीक
लखनऊ।स्मार्ट हलचल उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की ओर से सत्संग के बाद हुई भगदड़ से भयानक रौंगटे खड़े करने वाली हाथरस की घटना के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम आज 6 जुलाई को हाथरस आएगी। जांच आयोग की इस टीम में पूर्व आईएएस हेमंत राव, पूर्व आईपीएस भवेश कुमार सिंह मौजूद रहेंगे।

न्यायिक जांच आयोग की टीम शनिवार को सुबह 11 बजे हाथरस पहुंचेगी। सुबह 11 बजे से 12 बजे तक टीम के डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों से वार्ता करेगी। दोपहर एक बजे घटना स्थल फुलरई मुगलगढ़ी के लिए रवाना होंगे। दोपहर दो बजे से चार बजे तक घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे। शाम छह बजे से आठ बजे के मध्य अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, मंडलायुक्त अलीगढ़ , पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ सहित अन्य अफसरों से मुलाकात व अभिलेखों का अवलोकन करेंगे। 7 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक जन सामान्य से मुलाकात की जाएगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles