Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी डेंगू गतिविधियां आयोजित होंगी

$
0
0

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी डेंगू गतिविधियां आयोजित होंगी

टोंक,(शिवराज बारवाल मीना)।

स्मार्ट हलचल।डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माह जुलाई को डेंगू रोकथाम माह के रूप में मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य मानसून के दौरान फैलने वाले डेंगू रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गतिविधियां संपादित करवाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) टोंक डॉ० अशोक कुमार यादव ने बताया कि इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन एंटी लार्वा व एंटी एडल्ट गतिविधियां जुलाई माह में आयोजित की जाएगी, ताकि बरसाती सीजन डेंगू के फैलाव कारण ना बने। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० महबूब खान मंसूरी ने बताया कि पूरे माह घर-घर सर्वे, सोर्स रिडक्शन, जागरुकता, विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियां, आयोजित कर सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ० राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू रोग मादा एडीज इजिप्टाई मच्छर के काटने से होता है। यह सफेद धब्बे वाला यानी चितकबरा दिखने वाला मच्छर होता है जो रूके हुए स्वच्छ पानी में पनपता है तथा ज्यादातर दिन में काटता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles