Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार पति को जहर देकर उतारा था मौत के घाट

$
0
0

भीलवाड़ा । एक हत्यारिन पत्नी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसने अपने पति को जहर देकर जान से मारा डाला और अपने रास्ते से हटा दिया । मामला है 3 जून की रात का जहां थाना क्षेत्र के घुमड़ास गांव में आरोपीया महिला वंदना उर्फ टीना गाड़री (19) ने अपने पति मदन गाडरी को सेल्फोस की गोलियां खिला दी जिससे उसकी हालात बिगड़ गई जिस पर उसे इलाज के लिए भीलवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया यहां हालत नाजुक होने पर उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान मदन ने दम तोड़ दिया । सदर थाना पुलिस ने बताया की इस संबंध में मृतक के भाई नारायण गाडरी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था और बताया की वंदना ने अपने पति को षड्यंत्र पूर्वक पानी में सलफोस डालकर पिला दिया जिससे उसके भाई की मौत हो गई । पुलिस ने आगे बताया की मदन और वंदना का विवाह रीति रिवाज से हुआ था जबकि वंदना के भाई और मदन की बहन का विवाह आंटा सांटा से हुआ था । मदन फेक्ट्री में काम करता था वही टीना उसके पति को पसंद नही करती थी । वंदना चाहती थी की उसके छोटे भाई का रिश्ता भी बना रहे और जब वह दूसरी जगह नाता विवाह करके चली जाए तो उसे झगड़ा राशि नही चुकानी पड़े । पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आरोपिया द्वारा मदन को सेलफोस देकर हत्या करना पाया गया है । इस षड्यंत्र में और किनकी भूमिका है पुलिस पूछताछ द्वारा पता लगाने में जुटी है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles