
ट्रक की टक्कर से घायल मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत
शव का दूनी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा लाश परिजनों को सुपुर्द की
स्मार्ट हलचल घाड/दूनी/दूनी थाना क्षेत्र के सरोली मोड़ पर 26 जून को प्रातः 7:00 बजे ट्रक व मोटरसाइकिल में दुर्घटना होने से अज्ञात घायल को सीएचसी दूनी ले जाया गया जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। बाद में अज्ञात घायल की शिनाख्त पप्पू लाल पुत्र गोविंद जाति रेगर उम्र 46 साल निवासी टोडा का गोठड़ा थाना दूनी जिला टोंक के रूप में होने पर परिजनों को सूचित किया गया। परिजनो के आने पर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर लाश सुपुर्द की गई।दुर्घटना कारित ट्रक को चौकी सरोली मोड पर सुरक्षा खड़ा करवाया गया प्राप्त शुद्धा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच कर यातायात को सुचारू करवाया पुलिस दुर्घटना की जाँच में जुट गई है।