Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

ट्राला और पिकअप की टक्कर में जिंदा जले ड्राइवर और क्लीनर जिंदा, घंटों जाम

$
0
0

ट्राला और पिकअप की टक्कर में जिंदा जले ड्राइवर और क्लीनर जिंदा, घंटों जाम,Collision between trailer and pickup


सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/आज यहां रविवार की सुबह 5:00 बजे ट्रक ट्राला और पिकअप के बीच आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जल गये। घटना से कानपुर सागर हाईवे पर घंटों जाम भी लगा रहा ,जिसे पुलिस में कई घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया।
वहीं समाचार लिखे जाने तक जिंदा जलकर मरे ड्राइवर और क्लीनर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।पुलिस दोनों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की छानबीन कर रही है।
यह हादसा आज रविवार सुबह 5 बजे बिधनू के शम्भूहा पुल पर हुआ। हादसे के बाद पुल पर घंटों जाम भी लगा रहा। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने तक दोनों गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थीं।
पुलिस ने बताया कि क्रेन से पिकअप की केबिन को रस्सी से खींचकर हटाया गया तो ड्राइवर और क्लीनर के शव जले हुए निकले। सिर्फ सीने का हिस्सा जलने से बच गया था। दोनों के हाथ-पैर पूरी तरह जल गए थे।
पुलिस के मुताबिक दोनों के शवों की स्थिति इतनी खराब थी कि पता लगाना मुश्किल है कि ड्राइवर कौन है, और क्लीनर कौन है। यहां पुलिस फावड़े से मलबे को हटाया और हड्डियों को पॉलीथिन में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज घटना की जांच कर कर रही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles