
पोटलां । पोटलां नगर के बाजार सदर बाजार सहित कस्बे में लगने वाले जाम के कारण 3 वर्ष पूर्व कपासन रोड़ तक बाईपास की घोषणा हुई थी ढाई किलोमिटर लंबे इस मार्ग का काम 2 वर्ष पूर्व शुरू भी हो गया था पर ठेकेदार ने गिट्टी कंक्रीट डालकर छोड़ दिया है जिसके कारण राहगीरों को परेशानी से सामना करना पड़ रहा है डीएमएफटी मद से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली इस सड़क का काम आज भी अधूरा पड़ा हुआ है इस बाईपास सड़क के अंदर आने वाली यहां पर पुर्व में डेढ़ किलोमीटर सड़क भी थी पर नई सड़क का काम शुरू होने के कारण पुर्व में बनी सड़क को भी उखाड़ दिया गया है अब यहां पर ठेकेदार द्वारा रेत कंक्रीट डालकर काम को अधूरा छोड़ दिया गया है यह बाई पास सड़क होने के साथ साथ नजदीकी गांव मेहंदी, रंगेली रायथलियास सहित राजसमंद के सीमावर्ती गांवों का संपर्क रोड़ भी है निकटवर्ती गांवों के लोग यहां अपनी रोजमर्रा की जरूरत के लिए इस सड़क से होकर गुजरते हैं एवं दूध विक्रेता व्यापारी लोग इसी सड़क से कस्बे में आते जाते हैं एवं किसान लोग भी अपनी खेती के लिए इस सड़क का उपयोग कर अपने खेतों पर आते जाते हैं जिनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है काफी लोगों ने होने वाली परेशानी से कारण मार्ग बदल लिए हैं जगह-जगह कंक्रीट बाहर निकल गई है और मार्ग पर फैली हुई है जिसके कारण वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा है और हादसे हो रहे हैं यहां से गुजरने वाले वाहनों से उड़ने वाली धूल से राहगीरों को खासी परेशानी हो रही हैं सड़क के किनारे स्थित खेतों में कृषि कार्य करते वक्त सड़क से उड़ने वाली धूल किसानों को परेशान कर रही है इतने लंबे समय से बंद पड़े सड़क कार्य की सुध लेने वाला कोई नहीं है किसानों ने बताया कि बारिश शुरू होते ही सड़क से रेत मिट्टी बह जाएगी जिससे गिटी कंक्रीट बाहर निकल जाएगी बरसात के साथ ही खेतों पर किसानी कार्य शुरू होंगे जिसके कारण सभी किसान अपने खेतों पर जाने के लिए मार्ग उपयोग में किसानों को एवं राहगीरों को अधूरे पड़े इस सड़क कार्य का सामना करना पड़ेगा इतने लंबे समय से अधूरे पड़े इस कार्य को लेकर संबंधित विभागों को भी अवगत कराया है पर अभी तक सड़क नहीं बनने से लोग परेशान हो रहे हैं ।