
राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के चावंडिया गांव में नवनिर्मित देवनारायण भगवान व चामुंडा माता रानी मंदिर में शुभ मुहूर्त के साथ गुरुवार को कलश स्थापना होगी। जिसका आगाज़ बुधवार को पंडितों द्वारा मंदिर में हवन पूजा व क्लश का अभिषेक किया गया। इस मौके पर देवनारायण भगवान व चामुंडा माता रानी की शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुच कर सम्पन्न हुई। जहां महा आरती की गई।इस मौके पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित थे