
पोटलां । कस्बे के कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित सहकारी समिति के गोदाम के पिछे सोमवार करीब रात 9 बजे अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई | आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कृषि उपज मंडी में फैल गई आग के कारण मंडी परिसर में लगे हुए पेड़ पौधे एवं परिसर में पड़ी हुई सुखी लकड़ियां जलकर राख हो गए छतों पर बैठे हुए लोगों ने आग के कारण उठती हुई लपटों को देखा तो इसकी सूचना पोटलां पुलिस चौकी पर दी अग्निशमन यंत्र को सुचना देकर पुलिस चौकी प्रशासन मौके पर पहुंचा आबादी के निकट लगी इस आग के कारण लोगों को भारी भीड़ जमा हो गई लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए अपने घरों से बाल्टियां व घड़ों में पानी भरकर पहुंचे और आग पर काबू में पाने का प्रयास किया पर विफल रहे इसी दौरान अग्निशमन यंत्र आने पर ग्रामीणों की मदद से 1 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका गनिमत रही की परिसर की बाउंड्री के बाहर आस पास अंग्रेजी बबुल, झाड़ियों और खेतों में आग नहीं फैली बाकी आग भयंकर रूप ले सकती थी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है