Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

मोतीपुर पंचायत को आसींद तहसील में रखने के लिए राजस्व मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

$
0
0

जबरकिया । आसींद क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोतीपुर को आसींद में यथावत रखने को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन ग्रामीण छोटू जाट बडला ने बताया कि हमारी पंचायत आसींद तहसील का हिस्सा थी जिसे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और कुछ कांग्रेस के नेता अपने निजी स्वार्थ के लिए ग्राम पंचायत मोतीपुर को नवगठित अंटाली तहसील में शामिल करवाया जिससे आमजन के राजस्व सम्बंधित कार्य पिछले वर्ष से ही अटके हुए और मोतीपुर ग्राम पंचायत की आसींद पंचायत समिति तहसील और उपखंड मुख्यालय की दुरी महज 14 किमी है जबकि नवगठित अंटाली तहसील ग्राम पंचायत मोतीपुर से 35 किमी और पंचायत समिति हुरडा 50 किमी और उपखंड मुख्यालय गुलाबपुरा 48 किमी दुर है और आवागमन के लिए ना तो कोई बस सेवा और ना ही रोड़वेज सेवा इतनी दुर जाने के लिए आमजन के पास कोई यातायात का साधन नहीं है आमजन को और आने वाली पीढ़ियों को इस दुविधा से बचाने के लिए समस्त युवा साथियों की राय मशुहरा से उपखंड अधिकारी आसींद को राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन देने में मोतीपुर उप सरपंच विनोद मेवाड़ा छोटु बडला, गोविंद जाट बडला, दुर्गा सिंह राठौड़, भैरु लाल गुर्जर, सत्यनारायण प्रजापत, राजू लाल साहू, रामदयाल जाट (काकु), प्रभु लाल अमरचंद, सुरेश,गोपाल लाल जाट, चेतन रायका, हेमराज नारायण लाल, हरफुल जाट,नोरत,लखन दिलखुश बद्री लाल साहु शिवराज सेन, पन्नालाल शर्मा समस्त मोतीपुर पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles